उड़नतश्तरियों (यूएफओ) का अस्तित्व भले ही सवालिया निशानों के दायरे में उलझा रहे, लेकिन उन्हें देखे जाने की बात आए दिन सामने आती है। ताजा घटनाक्रम के अनुसार बुधवार को रे आयलेट, नॉर्मी हुकर और एलन मैकिंटॉश नामक तीन ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने उड़नतश्तरी देखने का दावा किया। एलन ने बताया कि रात में घर के ऊपर से एक चमकती हुई वस्तु गुजरते देख वे और उनके साथी बुरी तरह से डर गए थे। घर से बाहर निकलने पर वह उड़नतश्तरी उनका पीछा करने लगी। इसके बाद अचानक वह पूरब दिशा में गायब हो गई। उड़नतश्तरी से कोई आवाज नहीं आ रही थी।
दूसरी ओर इनके दावों को हम पुष्ट करते हैं। इन लोगों ने उड़न तश्तरी को आज ही देखा है, लेकिन हम तो रोज ही हर बलाग पर उड़नतश्तरी को देखा करते हैं। उड़नतश्तरी उड़ते हुए थाे़डा-थाे़डा हर बलाग पर ठहरती है, अपने निशां छाे़डती है और आगे बढ़ जाती है।
बहरहाल आस्ट्रेलिया वासियों हमारी वाली उड़नतश्तरी को देख कर डरने क जरूरत नहीं है। इनको अपने बलाग पर देखकर तमाम बलागर केचेहरे पर मीठी मुस्कान तैर जाती है। बहुत सारे तो इनकी शकल देख कर बालीवुड के 'सौरभ शुकला` समझ लेते हैं। कयोंकि ये 'कुंभ` के मेले में बिछड़े उनकेभाई जैसे लगते हैं।
बुधवार, 24 सितंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
9 टिप्पणियां:
भई वाह!
बधाई। उड़नतश्तरी के बारे में ये रपट वो लोग बांचे तब हैं।
आप अगर हमारे ब्लॉग पर आयें
तो उड़नतश्तरी के वास्तविक चित्र
और स्थिति तलाश पायें जो
हमने काफी मेहनत मशक्कत के बाद
अंतरिक्ष से जुटाए थे।
http://nukkadh.blogspot.com/
http://jhhakajhhaktimes.blogspot.com/
http://bageechee.blogspot.com/
http://avinashvachaspati.blogspot.com/
http://tetalaa.blogspot.com/ इनमें से सिर्फ एक लिंक ही चाहिये तो आप समीरलाल जी से संपर्क कर सकते हैं। समय हो तो स्वयं तलाश सकते हैं।
लास्ट में कही बात का अनुमोदन
शब्द पुष्टिकरण का बॉक्स हटा दें यदा कदा थोड़ा टिपियाने में आसानी रहे
बहुत खूब
"ha ha ha bhut khub, ye to humara sobhagy haijo roj hee udentasthree ke darshan ho jateyn hain' Sameer jee aap sun rhen hain na ???
Regards
बहुत सही लिखा है ........ दोनो उडनतश्तरियां एक दूसरे के उलट हैं।
आ गये भई॒!! लैंडिग हो गई..बहुत आभार इतने सारे स्नेह के लिए...बनाऐ रखिये. :)
सही लिखा
एक टिप्पणी भेजें